लखीमपुरखीरी, नवम्बर 1 -- दुधवा नेशनल पार्क शनिवार से पर्यटकों के लिए एक बार फिर खुलने जा रहा है। प्रदेश वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार नए पर्यटन सत्र का शनिवार की सुबह उद्घाटन करेंगे। उससे पहले दुधवा बाघ संरक्षण फाउंडेशन के शासी निकाय की बैठक में दुधवा का पर्यटन महंगा करने पर मुहर लग गई है। अब पर्यटन दरों में 5 फीसदी का बदलाव किया गया है। पर्यटन सत्र से पहले दुधवा बाघ संरक्षण फाउंडेशन की बैठक वन राज्य मंत्री अरुण कुमार सवेसना की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रधान वन संरक्षक अनुराधा वैमुरी, प्रमुख सचिव वन अनिल कुमार,प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी, दुधवा के निदेशक डॉ. एच राजा मोहन व डीडी जगदीश आर मौजूद रहे। पर्यटन सत्र के साथ ही अन्य मुद्दों पर भी खास चर्चा हुई। इसके बाद पर्यटन दरों में बदलाव का खाका पेश किया गया। इस प्...