लखीमपुरखीरी, अगस्त 22 -- दुधवा मुख्यालय पर स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पार्क के कर्मचारियों का चेकअप कर दवाओं का वितरण किया गया। दुधवा मुख्यालय पर आयोजित कैंप में सामान्य मरीजों के साथ-साथ शुगर व बीपी की जांच भी की गई और दवा का वितरण किया गया। इस तरीके से दुधवा के साथ-साथ सोनारीपुर, बनकटी रेंज और दुधवा पर्यटन ऑफिस में भी कैंप का आयोजन किया जा चुका है। कैंप में लगभग पचास लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें दवा वितरित की गई। मौजूद लोगों को योग भी कराया गया और बीमारियों के बचाव के बारे में बताया गया। योग से होने वाले लाभ भी बताए गए। इस दौरान डा. नसीम खान, डा. सरताज खान, फर्मासिस्ट शाबान, योग प्रशिक्षक सईद आलम, अभिषेक, प्रतिभा राणा, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...