अलीगढ़, जुलाई 14 -- दादों, संवाददाता। थाना दादों क्षेत्र के गांव काकाबेगपुर निवासी 27 वर्षीय युवती ने घरेलू कहासुनी के चलते रविवार को सुबह 7:30 के करीब घर के दरवाजे पर फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। क्षेत्र के गांव काकाबेगपुर निवासी अखिलेश पुत्र ज्ञानसिंह के साथ 27 वर्षीय सुमनदेवी निवासी नगला बाघ जनपद एटा से तीन साल पूर्व शादी हुई थी। शादी के बाद से सुमन देवी अपने पति के साथ घर में ठीक से रह रही थी। पति चार भाई हैं। चारों भाई पंजाब में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। रविवार को सुबह 7:30 के करीब अचानक कुछ घरेलू कहासुनी के चलते सुमनदेवी ने अपनी ससुराल काका बेगपुर में घर के दरवाज...