मुंगेर, जनवरी 11 -- मुंगेर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड के दुधपनिया गांव के जल संकट को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बाद अब प्रशासन ने दुधपनिया के सर्वांगीण विकास के लिए, विशेषकर शुद्ध पेयजल एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। जल गुणवत्ता से लेकर ग्रामीण स्वास्थ्य तक की निगरानी की स्पष्ट जिम्मेदारी तय कर दी गई है और इसके लिए विशेषज्ञों, शोधार्थियों व स्टार्ट-अप्स की मदद लेने का निर्णय लिया गया है। ज्ञात हो कि, मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत दुधपनिया गांव लंबे समय से गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहा है। यहां के पानी में फ्लोराइड एवं आयरन पाया गया है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिप्रद है। अधिकारियों के अनुसार, अब दुधपनिया गांव को केवल जल संकट से ...