सोनभद्र, जनवरी 12 -- दुद्धी, संवाददाता। स्थानीय टाउन क्लब मैदान में आयोजित अंतर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दुद्धी बी टीम ने ग्रासिम रेणुकूट को सात विकेट से पराजित किया। दुद्धी के खिलाड़ी आयान खान को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता में टॉस दुद्धी बी के कप्तान ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रासिम रेणुकूट ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 203 रन बनाये। इसमें अनुज ने 69 रन, विवेक ने 41 रन तथा सुजीत ने 25 रन की पारी खेली। गेंदबाजी करते हुए दुद्धी बी टीम के खिलाड़ी अयान ने 5 विकेट हासिल कर ग्रासिम की कमर तोड़ दी। अनिकेत ने 2 विकेट, आशु और गौस ने 1-1 विकेट हासिल किया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए दुद्धी बी टीम ने 13.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 206 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसमें निशांत मोहन ने सर्वाधि...