समस्तीपुर, जनवरी 20 -- विभूतिपुर । प्रखंड के 13 दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के प्रबंध कार्यकारणी समिति के चुनाव के लिए दो दिन नामांकन होगा। ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र के मरडीहा, केराई, कमराईन, चौथपट्टी, पछियारी टभका, पश्चिमी पतैलिया, पहाड़पुर, बरैयागाछी, बोरिया महिला, मुरिया स्थान महिला, मनाराय टोल, शाहपुर परोही और सोनवार चक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति में प्रबंध कार्यकारणी का चुनाव होना है। 21 एवं 22 जनवरी को दिन के 11 बजे से 3 बजे तक प्रखंड चुनाव कार्यालय में नामांकन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...