देहरादून, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर दुग्ध संघ देहरादून एवं यूसीडीएफ हल्द्वानी नैनीताल की ओर से आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों का स्टॉल लगाया गया। दुग्ध संघ ने दूध जलेबी एवं आंचल मिठाइयों का निशुल्क वितरण किया। आम जनमानस को आंचल के उत्पादों की गुणवत्ता की जानकारी भी दी गई। आंचल दूध एवं दुग्ध उत्पादों का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। इस अवसर पर दुग्ध संघ के अध्यक्ष भूमि सिंह, प्रधान प्रबंधक अजीत कुमार सिंह, यूसीडीएफ के प्रबंधक ऑपरेशन जीएस मौर्य, डेरी विकास विभाग के मिल्क इंस्पेक्टर एके सिंह एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...