बगहा, सितम्बर 11 -- नरकटियागंज। पड़ोसी देश नेपाल में जारी उपद्रव को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। सीमावर्ती भिखनाठोरी समेत सभी बीओपी पर जवानों की तैनाती में दुगुना का इजाफा कर दिया गया है। साथ ही सीमा के खुले क्षेत्र में सीमावर्ती पुलिस स्टेशनों से समन्यव स्थापित कर पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि भारतीय क्षेत्र से सटे इलाकों में सशस्त्र सीमा बल ने हाई अलर्ट घोषित किया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटा जा सकें। उन्होंने बताया कि नेपाली एपीएफ वहां की आंतरिक विधि व्यवस्था दुरुस्त करने में सक्रिय हैं। ऐसी स्थिति में एसएसबी की जिम्मेवारी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि एंटी सोशल एलिमेंट ऐसी स्थिति का लाभ उठाने में पीछे नहीं रहते। उन्हें और तस्करों को ऐसी परिस्थितियों का इंतजार रहता है। ऐसे ...