कन्नौज, दिसम्बर 22 -- तालग्राम, संवाददाता। पुलिस ने अवैध रूप से देशी शराब बेचने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 22 क्वार्टर देशी शराब बरामद की गई है। थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि ग्राम तिसौली में परचून की दुकान की आड़ में शराब बेची जा रही है। उप निरीक्षक रज्जन लाल ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दुकान में बैठा प्रदीप कुमार को पकड़ लिया। तलाशी में दुकान के काउंटर के नीचे रखी पेटी से 22 क्वार्टर शराब बरामद हुई। उप निरीक्षक रज्जन लाल ने आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर शराब को सील कर दिया। एसओ ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...