बदायूं, दिसम्बर 18 -- बदायूं। युवक पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में शिव लेंस कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सिविल लाइंस कोतवाली मानपुर कुलचौरा गांव निवासी न्याय सिंह पुत्र प्रेमपाल ने ने बताया कि 27 नवंबर की शाम उसका भाई धर्म सिंह कमलेश की दुकान से सामान लेकर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के महीपाल पुत्र राम विलाश, श्याम सिंह उर्फ शम्मू पुत्र राम विलास व अंकित पुत्र श्याम सिंह उर्फ शम्मू ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने महीपाल, श्याम सिंह उर्फ शम्मू और अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...