सोनभद्र, अक्टूबर 3 -- सागोबांध। बभनी थाना क्षेत्र के सागोबांध बाजार में स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान से चारों ने गुरुवार की रात लाखों रुपये नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार को घटना की जानकारी हुई। बभनी थाना क्षेत्र के सांगोबांध गांव निवासी लालबाबू की मुख्य बाजार में जनरल स्टोर की दुकान है। प्रतिदिन की भांति वे शाम को दुकान बंद कर अपने घर चले जाते हैं। शुक्रवार की सुबह आठ बजे वे दुकान खोलने पहुंचे। दुकान खोलते ही बिखरे सामान देकर अवाक रह गए। दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने देखा की दुकान का शेड टूटा हुआ है। दुकान में लगे सीसी कैमरे का तार भी टूटकर लटका हुआ था। कैश काउंटर के बक्से टूटे और गिरे पड़े थे। दुकानदार ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 ओर बभनी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई...