गाज़ियाबाद, सितम्बर 2 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के मंडोला गांव में चोर ने दुकान से मोबाइल चोरी कर दुकानदार के खाते से 18 हजार रुपये निकाल लिए। दो माह बाद बैंक पासबुक अपडेट कराने पर पीड़ित को अपने साथ हुई चोरी का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मंडोला गांव निवासी महेश चंद त्यागी की गांव में परचून की दुकान हैं। उन्होंने बताया कि 11 जून को चोर ने दुकान में रखा मोबाइल चोरी कर लिया। उन्होंने अगले दिन अपना पुराना नंबर दोबारा चालू करा लिया। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को जब बैंक में जाकर पासबुक की एंट्री कराई तो उन्हें दो माह पूर्व हुए खाते से 18 हजार रुपये निकाले जाने की जानकारी हुई। पीड़ित ने घटना की जानकारी बैंक अधिकारी प पुलिस को दी। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई ह...