देवघर, जनवरी 14 -- मधुपुर। कॉलेज रोड में मंगलवार को स्थानीय दो महिलाएं ग्राहक बनकर एक दुकान पहुंची और ज्वलेर्स दुकानदार को झांसा देकर दो चांदी की पायल चुराकर भाग गई। जानकारी के अनुसार शहर के कॉलेज रोड अवस्थित अशोक ज्वेलर्स दुकान में दो महिलाएं ग्राहक बनकर जेवर खरीदने पहुंची। दुकानदार ने ग्राहकों को कहे अनुसार चांदी व सोने के कई आभूषण दिखाया। उसी बीच दोनों महिलाओं ने दुकानदार को झांसा देकर दो चांदी की पायल चुराकर अपने पास रख ली। उसके बाद दोनों महिलाओं ने दुकानदार से कहा कि उन्हें जेवर पसंद नहीं आया, यह ज़ेवर नहीं खरीदना है। यह कहकर दोनों दुकान से निकल गई। महिलाओं के दुकान से निकलने के बाद दुकानदार ने आभूषण को मिलान किया तो पाया कि दो चांदी की पायल गायब है। उसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो दोनों महिलाएं पायल चुराते दिखी। ...