सीतापुर, दिसम्बर 28 -- सिधौली, गोंदलामऊ। सिधौली के कुसौली गांव में शनिवार दुकान बंद कर घर लौट रही सुशीला पर सियार ने हमला कर दिया। चीख पुकार लाठी- डंडे लेकर जुटे आसपास के लोगों ने सियार को भगाकर महिला की जान बचाई। कुसौली गांव निवासी सुशीला घर से कुछ दूरी पर परचून की दुकान चलाती हैं। सुशीला शनिवार रात दुकान बंद कर घर लौट रहीं थी। तभी अचानक सियार ने उनपर हमला कर दिया। सियार के हमले से सुशीला चीख पड़ी। शोर सुनकर आसपास के लोग लाठी- डंडे लेकर आ गए। लोगों ने सियार को भगाया। तब जाकर सुशीला की जान बची। परिवार वाले उन्हें सीएचसी सिधौली ले गए। जहां डॉक्टरों ने सुशीला का उपचार कर छुट्टी दे दी। दो सप्ताह पहले भीखंडी गांव में सियार ने हमला कर दो ग्रामीणों को जख्मी कर दिया था। इलाके में लगातार हो रहे सियार के हमले से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने...