रुद्रपुर, जुलाई 7 -- रुद्रपुर। इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के संचालक पर दुकान में घुसकर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, हरीश मदान पुत्र स्व मुंशीराम मदान निवासी ईश्वर कॉलोनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार शाम वह अपनी दुकान पर ग्राहकों से बात कर रहे थे। आरोप है कि अचानक सामने की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के संचालक गुरचरण सिंह उनकी दुकान में घुस आए और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की। आरोप है कि इसके बाद गुरचरण अपनी दुकान से बाहर आकर तलवार लहराने लगे और उनकी दुकान की ओर बढ़े। उन्होंने घटना की वीडियो बना ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्त...