मेरठ, दिसम्बर 27 -- रोहटा। पूठखास गांव में बस स्टैंड पर गैस रिफलिंग करने वाले दुकान संचालक के खिलाफ लापरवाही बरतने पर पड़ोसी दुकानदार ने अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। आजमपुर गांव निवासी याकूब पुत्र मोहब्बत की पूठखास गांव में बस स्टैंड पर इलेक्ट्रिक की दुकान है। वह गैस चूल्हे समेत कूकर की मरम्मत के साथ गैस रिफिलिंग का भी कार्य करता है। गुरुवार सुबह याकूब छोटे गैस सिलेंडर के चूल्हे पर आग जलाकर सर्दी में हाथ सेककर गैस चूल्हे की मरम्मत कर रहा था। इसी बीच दुकान पर पहुंचा डिलीवरी मैन शिवम उर्फ मनीष पुत्र रामबीर निवासी घासोली गैस के दो सिलेंडर दुकान के अंदर रखकर गैस का प्रेशर चेक करने लगा था। अचानक सिलेंडर से गैस निकली जिसने आग पकड़ ली थी। आग की लपटों की चपेट में आकर डिलीवरी मैन झुलस गया था। सूचना पर पहुंची...