लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- शहर में मंगलवार को एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। वीडियो में कुछ लोग फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति को घेरकर बेरहमी से लात-घूंसों से पीटते हुए दिखाई दिए। मारपीट शुरू होते ही आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। अचानक हुई घटना से लोग सहम गए और क्षेत्र में हड़कंप मच गया। विवाद फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर दुकानदारों के बीच होने का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कुछ देर की कहासुनी के बाद बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे को घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने के लिए मौजूद लोग आगे आए, लेकिन गहमागहमी के चलते विवाद बढ़ गया। इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में कुछ लोगो...