बिजनौर, अगस्त 30 -- चांदपुर से अम्हेड़ा मार्ग स्थित गांव कुलचाना में स्थित सड़क किनारे देशी शराब व बीयर की दुकान में गुरुवार देर रात चोरों ने शराब की दुकान के पीछे से कुंबल लगाकर लाखों रुपये की शराब चोरी कर ली। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। क्षेत्र के गांव कुलचाना निवासी विनोद देवी पत्नी राजेश कुमार के नाम से गांव के पास देशी शराब व बीयर की दुकान है। बुधवार रात चोरों ने दुकान में कुंबल लगाकर 44 पेटी देशी शराब व 24 पेटी बीयर चोरी कर लीं। शुक्रवार सुबह राजेश जब दुकान पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। राजेश के अनुसार चोर करीब सवा दो लाख रुपये की शराब और बीयर चुरा ले गए हैं। इतना ही नहीं चोरों ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए और उनका सिस्टम अपने साथ ले गए। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर सौंपकर ...