भदोही, जनवरी 16 -- भदोही, संवाददाता। जिले में चोरी की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर रखे 40 हजार रुपये नकद एवं सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। कोइरौना थाना क्षेत्र के सेमराध गांव निवासी शिव प्रकाश अग्रहरि ने तहरीर दिया। कहा कि वह परचून की दुकान चलाकर जीविकोपार्जन करते हैं। 14 जनवरी की रात को वह दुकान बंद करके रोज की तरह घर चले गए। देर रात चोरों ने सेंधमारी करके दुकान में प्रवेश किया। दुकान में रखा 40 हजार रुपये नकद एवं सोने की अंगूठी जिसकी कीमत 25 हजार तथा चार हजार रुपये के सिगरेट उठा ले गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...