पिथौरागढ़, नवम्बर 8 -- पिथौरागढ़। जनपद में अवैध शराब रोकथाम को लेकर पुलिस का अभियान जारी है। शनिवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगर के तड़ीगांव सड़क में कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान दुकान संचालक सुनील रावत के पास से अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इधर चन्द्रभागा पुलिया के समीप भी दुकान संचालक लक्ष्मण सिंह के पास से भी पुलिस को अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 21/60 के तहत मामला पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...