गोंडा, जनवरी 20 -- बालपुर। परचून दुकान में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान व नगदी जलकर राख हो गया। पीड़ित ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम समदरियन पुरवा मौजा भदैया निवासी मिथलेश कुमार पुत्र पटमेश्वरी प्रसाद ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि कटरा- चौरी मार्ग गांव के पास अरुन कुमार पुत्र राज कुमार की दुकान में परचून की दूकान खोल रखा था। 18 जनवरी की रात में वह दुकान बंद करके घर चला गया। रात में अज्ञात लोगों ने प्रार्थी के परचून की दुकान में आग लगा दिया जिससे दुकान में रखा लगभग तीन लाख पचास हजार रुपया का परचून का सामान व काउन्टर में 18600/ रूपये जलकर राख हो गए । सुबह सोमवार को सुबह सूचना मिली तो वह दौड़कर पहुंचा और देखा कि दुकान के अन्दर से धुंआ निकल रहा था...