बुलंदशहर, जनवरी 24 -- जीटी रोड स्थित शहीद स्मारक के सामने एक फ्लेक्स बोर्ड की दुकान मे इन्वर्टर के बैटरी में धमाका हो गया। बैटरी फटने पर दुकानदार आमिर बाल बाल बचा। दुकानदार ने बताया कि शनिवार सुबह वह दुकान में अकेला था तथा बिजली की बोर्ड में तार लगा रहा था। तभी धमाके की आवाज हुई। दुकानदार शोर मचाता हुआ बाहर की ओर निकल आया। आसपास के दुकानदार धमाके की आवाज से इकट्ठा हो गए। दुकानदार का कहना है कि बैटरी में धमाके होने के कारण का पता नहीं चल सका हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...