भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के सुजागंज में परमानंद शर्मा के दुकान मे तोड़फोड़ करने के साथ कैंची से गले में घायल करने को लेकर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना के संदर्भ में पीड़ित ने बताया कि वे सुजागंज बाजार में छोटी सी दुकान चलाते है। शुक्रवार की दोपहर 2:30 बजे सुजागंज के रहने वाले दो दुकानदार आकर उनके दुकान का सभी सामान बाहर निकाल कर फेंक दिया। इसके 10 लोगों को बुलाकर मारपीट करने के साथ गल्ला में रखे 10 हजार रुपया भी लेकर भाग गया। कैंची से गला पर प्रहार किया जिसमें वे घायल हो गए है। कोतवाली थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...