शाहजहांपुर, दिसम्बर 20 -- बीते छह दिसंबर को चौक कोतवाली में दर्ज दुकान में तोड़फोड़ और फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।मामले में गुलजार ने मुकदमा दर्ज कराया था कि फरहान पुत्र सज्जाद निवासी वर्कजई ने गाली-गलौज करने और मना करने पर उसके ऊपर नाजायज फायरिंग की और अज्ञात लोगों के साथ उसकी दुकान में तोड़फोड़ की। चौक कोतवाल अश्वनी कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को फरहान अली को बरेली-सीतापुर हाईवे के गौशाला तिराहा के पास गिरफ्तार किया। उसके पास 315 बोर का तमंचा, दो नाजायज कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। आरोपी को कच्चे रास्ते से खेतों की तरफ जाते हुए पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...