काशीपुर, जून 13 -- पुलिस ने ग्राम महेशपुर स्थित एक दुकान में हुई चोरी की घटना का शुक्रवार को खुलासा किया है। पुलिस ने घटना में शामिल तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से दुकान से चोरी की गई एक एलईडी और हजारों की नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है। गांव महेशपुर में उत्तर प्रदेश के ग्राम नरपत नगर निवासी मुम्तियाज अहमद पुत्र निसार अहमद की दुकान में बीते दिनों चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दुकान में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की मदद से आरोपियों की पहचान करते हुए तलाश शुरू कर दी थी। इसके चलते दोराहा चौकी के अपर उप निरीक्षक सुनील कुमार ने पुलिस टीम के साथ ने मुखबिर की सूचना पर गांव हरलालपुर मार्ग से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।...