अलीगढ़, सितम्बर 19 -- इगलास। चोरों ने विगत दिनों रात्रि एक मोबाइल की दुकान को निशाना बना लिया। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। लेकिन तीन दी बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। मोहल्ला शंकरानंदपुरी के अमित कुमार पुत्र मुकेश कुमार का कहना है कि विगत दिनों सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि पीछे की दीवार काटकर चोर कीमती सामान चुरा ले गए। तहरीर में कहा है चोर दुकान की दीवार काटकर अंदर घुसे थे और लैपटाप, मोबाइल, गल्ले में रखे 48 सौ रुपये आदि सामान चोरी कर ले गए। दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है। पीड़ित ने बताया कि एक दिन पहले ही दुकान में सुरक्षा के लिए कैमरे लगवाए थे, लेकिन वे अभी चालू नहीं हो पाए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...