कोडरमा, सितम्बर 1 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत मारुति चौक स्थित एक दुकान में रविवार को सांप निकलने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही खेशमी निवासी व स्नेक रेस्क्यूअर शिबू पंडित मौके पर पहुंचे और साहस का परिचय देते हुए सांप को पकड़ लिया। रेस्क्यू के दौरान अचानक सांप ने शिबू पंडित को काट लिया, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सांप को सुरक्षित पकड़कर डिब्बे में डाल दिया। घायल अवस्था में भी उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से अपील की कि सांप निकलने पर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत किसी रेस्क्यूअर या सांप मित्र को सूचना दें। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण इन दिनों कोडरमा जिले के विभिन्न इलाकों में सांप निकल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने शिबू पंडित के साहस और सेवा भावना की सराहना की। वहीं चिकित्सकों ने उन्ह...