गाज़ियाबाद, जनवरी 23 -- गाजियाबाद। गोविंदपुरम में गौर स्क्वायर मॉल में ब्यूटी पार्लर चलाने वाले एक व्यक्ति की दुकान में घुसकर इसे खाली करने की धमकी देने और 30 हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने दुकान मालिक और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इंद्रगढ़ी के रहने वाले सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि उन्होंने गौर स्क्वायर मॉल में विवेक शर्मा की दुकान किराये पर लेकर ब्यूटी पार्लर का काम करते हैं। आरोप है कि 18 जनवरी को विवेक शर्मा अपने तीन साथियों के साथ दुकान में जबरन घुस आया और दुकान खाली करने की धमकी देने लगा। उन्होंने उनकी बेटी का हाथ पकड़कर खींचा और धक्का देकर गिरा दिया। उन्होंने बेटी को बचाने की कोशिश की तो उसने गाली गलौज कर गिरेबान पकड़ लिया और बेटी के साथ अश्लील हरकत की। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर दुकान में रखे 30 हजार र...