गुड़गांव, सितम्बर 21 -- रेवाड़ी। कालका रोड स्थित भूरा नंद की बगीची के समीप बनी एक परचून की दुकान में किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। इससे करीब 25 लाख रुपये का सामान जल गया। दुकान मालिक ने मंदिर के महंत पर आगजनी का शक जताया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पिछले 35 साल से महेश कुमार होल सेल की दुकान चला रहा है। बगीची मंदिर का किरायेदार है। दुकान को लेकर अदालत में मामला विचाराधीन है। रविवार सुबह महेश कुमार की दुकान में आग लग गई। दमकल विभाग ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान में रखा अधिकांश सामान जल चुका था। महेश के मुताबिक दो दिन पहले उसने नवरात्र का सामान दुकान में भरा था। किसी ने दुकान की छत के रोशनदान को तोड़कर ज्वलनशील पदार्थ फैंका है, जिससे आग लगी है। रोशनदान टूटा हुआ है। छत पर रखी ईंट बिखरी पड़ी हैं। छत पर एक...