औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- अंबा, संवाद सूत्र। सिमरा थाना क्षेत्र के पोखराही गांव निवासी धनंजय सिंह ने स्थानीय थाने में गांव के ही संतोष सिंह उर्फ बगवा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि वे रात में दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी आरोपी ने उनके गले में रस्सी डालकर खींचना शुरू कर दिया। आस-पास के लोगों के इकट्ठा होने पर रस्सी ढीली की गई, जिससे उनकी जान बच सकी। डंडे से हमला कर दाहिने हाथ की कलाई तोड़ दी। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप पर आरोपी गालियां देते हुए भाग गया और जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...