मुजफ्फर नगर, सितम्बर 17 -- मीरापुर क्षेत्र में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर बलीपुरा के समीप टायर पेंचर की दुकान करने वाले युवक का दुकान पर ही गोली लगा शव मिला। परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव गढ़ी मुझेड़ा निवासी फरमान पुत्र इकबाल(24 वर्ष) दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर गांव बलीपुरा के समीप अरदास ढाबे के बराबर में टायर पेंचर की दुकान करता था।सोमवार की शाम फरमान घर से करीब 8 बजे दुकान पर आया था तथा प्रतिदिन की तरह फरमान रात्रि में अपनी दुकान पर सोया हुआ था।मंगलवार की सवेरे एक कार चालक हवा डलवाने के लिए दुकान पर आया तो फरमान का खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा दिखाई दिया।उसकी कनपटी पर सटाकर गोली मारी गई थी।कार चालक ने शोर मचाया तो होटल से दौड़कर युवक वहां पहुंचे । मृत पड़े फरमान क...