हाथरस, नवम्बर 12 -- सहपऊ। क्षेत्र की ग्राम पंचायत मढ़ाभोज के मौजा नगला भोलू में मंगलवार देर रात दो समाज के मध्य जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में ले लिया । रात ही उक्त गांव के अनुसूचित समाज के लोगों ने अपनी मकान एवं प्लॉट बिकाऊ लिख दिया । इतना लिखने के बाद रात में एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया । गांव नगला भोलू निवासी 26 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र सुखपाल की नौएडा में सोमवार को हुई दुर्घटना में मौत के बाद गांव में उसका मंगलवार रात आठ बजे के लगभग शव आने पर अनुसूचित समाज के लोग उसके दाह संस्कार में गए हुए थे। इधर गांव में जाट समाज के महताब की दुकान से एक अनुसूचित समाज का किशोर सामान लेने गया था । सामान को लेकर महताब के पुत्र एवं उस अनूसूचित जाति के किशोर के मध्य मारपीट हुए जिसमें महताब के लड़के को अ...