रामपुर, अक्टूबर 9 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से बुधवार को विशेष छापामार अभियान के अंतर्गत अलग-अलग दुकानों से तीन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। वहीं दुकान पर बिक रहा एक्सपायर खाद्य तेल को सील कर संबंधित कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। सहायक आयुक्त खाद्य एवं सुरक्षा सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि मिलक नोखरीद स्थित वसीम आयल मिल से सरसों के तेल का एक नमूना लिया गया और 150 किलोग्राम सरसों का तेल खुला बेचने पर एवं गुणवत्ता संदेह के आधार पर सीज किया। मिलकखानम में शर्मा स्वीट के यहां से गुलाब जामुन व बर्फी का एक-एक नमूना लिया। बिजारखाता स्थित एमटी ट्रेडर्स से एक्सपायर हो चुके खाद्य तेल की एक लीटर की दस बोतलें सीज कर तालिब पुत्र नबी हुसैन, निवासी बिजारखाता, तहसील स्वार के विरूद्ध वाद दायर करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। सचल ...