हाथरस, अगस्त 28 -- हाथरस, संवाददाता। मेला श्री दाऊजी महाराज परिसर स्थित पुलिस चौकी के निकट चाय की दुकान पर गैस लीक होने से आग लग गई। जिससे वहां पर पराठे सेक रही महिला झुलस गई। सिलेंडर से रेग्युलेटर निकालकर दुकानदार ने आग पर काबू पाया। महिला को स्थानीय स्तर पर ही उपचार दिलवा दिया गया। मेला श्री दाऊजी महाराज परिसर में बनी पुलिस कोतवाली को जाने वाली सीढ़ियों के पास में ही एक चाय की दुकान है। यहां पर महिला द्वारा पराठे भी बनाने शुरू कर दिए गए हैं। बुधवार की दोपहर को महिला गैस के चूल्हे पर पराठे सेक रही थी। इसी दौरान गैस की पाइप लीक हुई और वह तेज धमाके के साथ फट गई। जिससे आग लग गई और महिला झुलस गई। यह देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। दुकानदार ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए सिलेंडर से रेग्युलेटर को निकालकर आग पाया। जिसके बाद सभी ने राहत...