बस्ती, दिसम्बर 24 -- बभनान। गौर थानाक्षेत्र के बभनगांवा कला गांव निवासी विश्वनाथ गुप्ता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि सोमवार की रात घर से खाना खाकर वह अपनी दुकान पर जा रहा था। अचानक रास्ते में एक घर के पहले कुछ अज्ञात लोगों ने उसके साथ छीनाझपटी की और 2000 रुपये छीन लिए। जब उसने शोर मचाया तो वह लोग उसे धक्का मारकर भाग गए। गिरने से उसके हाथ-पैर में चोट लगी है। इस बाबत थानाध्यक्ष गौर संतोष कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...