अमरोहा, सितम्बर 17 -- हसनपुर। मंगलवार दोपहर बाद आबकारी इंस्पेक्टर रामकुमार यादव के नेतृत्व में विभागीय टीम ने नगर के अमरोहा अड्डे के नजदीक स्थित अंग्रेजी शराब व ठंडी बियर की दुकान से दूसरी सर्किल की 12 पेटी अंग्रेजी शराब और 32 पेटी बियर बरामद की। स्थानीय दुकान पर इस शराब की बिक्री नियमानुसार अवैध बताई जा रही है। आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है। पकड़ी गई शराब को टीम ने मौके पर ही जब्त कर लिया। दुकान संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई से शराब माफिया और दुकानदारों में हड़कंप मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...