बस्ती, सितम्बर 3 -- बस्ती। पुरानी बस्ती में एक दुकान पर चढ़कर मारपीट का मामला सामने आया है। राजीव कुमार निवासी पांडेय बाजार बस्ती ने पुरानी बस्ती थाने में तहरीर देकर बताया है कि बाबा शंकर दास मंदिर के सामने उनकी दुकान है। मंगलवार की शाम करीब सवा चार बजे उनका ड्राइवर अनिल डीसीएम लेकर मालगोदाम से दुकान पर आ रहा था। बीच रास्ते में दो लोग गाड़ी के रास्ते में खड़े हो गए। ड्राइवर ने हटने के लिए कहा तो उसे अपशब्द कहते हुए दरवाज पीटने लगे। उसे थप्पड़ से मारा। इसके बाद दुकान पर आकर उन्हें भी अपशब्द कहते हुए ड्राइवर को फिर से मारापीटा। बीच-बचाव में आए उनके भाई सचिन कुमार को अपशब्द कहते हुए थप्पड़ से मारा। मोबाइल तोड़ दिया और जानमाल की धमकी दी। उन्होंने मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग पुरानी बस्ती पुलिस से की है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...