अलीगढ़, जनवरी 23 -- लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव हैवतपुर फगोई सदलपुर में गांव के बाहर एक रोड़ किनारे धकेल लगाकर कार्य कर रहे युवकों को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे वहां कार्य कर रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर उसकी गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गांव हैवतपुर फगोई सदलपुर निवासी लख्मी सिंह पुत्र लल्लू सिंह ने थाना लोधा में तहरीर देते हुए बताया कि उनके भाई सुशील कुमार व डैनी रोजाना की तरह स्नेक्स की स्टॉल लगाए हुए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार एक गाड़ी के चालक ने नशे की हालत में अनियंत्रित होकर उनकी स्टॉल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सुशी...