शामली, जून 6 -- रेडीमेड की दुकान करने वाले दुकानदार ने चार युवकों पर मारपीट कर 500 रुपये छीनने का आरोप लगाया है। नगर के बाजार गुंबद पर पंकज की रेडीमेड कपड़े की दुकान है। शुक्रवार सुबह दो युवक पंकज की दुकान से दो हजार रुपये का कपडा खरीदकर ले गए थे। पंकज ने बताया कि कुछ देर बाद दोनों युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ आए, जिन्होंने तीन हजार रुपये देने की बात कही और उससे एक हजार रुपये वापस मांगने लगे। आरोप है कि मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई तथा 500 रुपये छीन कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी ली। मामले में अभी तक तहरीर नहीं दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...