सासाराम, जुलाई 14 -- कोचस, एक संवाददाता। नगर पंचायत की वार्ड संख्या 11 से दुकान के लिए निकला युवक लापता हो गया। युवक की मां ने कोचस थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष रविशंकर पांडेय ने बताया कि वार्ड संख्या 11 निवासी इंदू देवी पति गुरा साह ने आवेदन में कही है कि उनका 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सोमवार दोपहर खाना खाकर घर से निकला था। वह गर्ल्स स्कूल के पास स्थित अपनी दुकान पर जा रहा था। लेकिन उसके बाद से वह लापता है। कोई सुराग नहीं मिल सका है। बताया कि पड़ोस के देसी ठाकुर व अजय ठाकुर के साथ घर से निकला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...