मैनपुरी, सितम्बर 14 -- इन दिनों मौसमजनित बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। अस्पताल और निजी चिकित्सालय हाउसफुल हैं। ऐसे में झोलाछाप भी अपना झोला लेकर दुकानें खोलकर बैठे हुए हैं और मरीजों का गलत उपचार कर रहे हैं। बीती 21 अगस्त को नोडल अधिकारी झोलाछाप ने जांच के दौरान भोगांव में बिना पंजीकरण दुकान का संचालन करते मरीजों का उपचार कर रहे झोलाछाप को पकड़ा और तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नोडल अधिकारी झोलाछाप डा. आशुतोष कुमार ने इंस्पेक्टर भोगांव को तहरीर देकर जानकारी दी कि 21 अगस्त को डा. पंकज सरकार मॉर्डन फार्मा क्लीनिक पडुआ चौराहा भोगांव में क्लीनिक चलाते हुए पाए गए। संचालक को नोटिस देकर निर्देश दिए गए थे कि वह चिकित्सा व्यवसाय से संबंधित शैक्षिक अभिलेख, पंजीकरण रजिस्ट्रेशन, सीएमओ द्वारा जारी पंजीकरण प्र...