सीवान, जनवरी 13 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट स्थित दवा दुकान के सामने खड़ी दुकानदार की बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। इस संबंध में बाइक मालिक हथौड़ा निवासी मतीन अहमद ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर बताया कि उनके भांजा सैफ अहमद की टेढ़ीघाट पुल के दूसरी तरफ यादव मार्केट में मेडिकल की दुकान है। वहीं ऊपर गाड़ी लगाकर वो दुकानदारी करते हैं। रोज की तरह 2 जनवरी को शाम को सवा सात बजे जब दुकान बंद कर घर आने के लिए तैयार हुए तो बाइक अपनी जगह से गायब थी। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत डायल 112 पुलिस टीम को दी। जिसके बाद उनके द्वारा लिखित आवेदन पर हुसैनगंज थाने प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस चोरों का पता लगा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...