नई दिल्ली, जनवरी 22 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। वेलकम इलाके में 17 जनवरी की शाम जिम जाने आए युवक और दुकानदार के बीच हुए विवाद में पीड़ित पर जानलेवा हमला हुआ। वेलकम के विजय पार्क निवासी 35 वर्षीय समीर मलिक की कबीर नगर में बैटरी की दुकान है। पास ही एक जिम है, जहां आरोपी सद्दाब बाइक खड़ी करके गया। दुकानदार ने बाइक हटाकर थोड़ा आगे लगाने को कहा, जिससे आरोपी भड़क गया और बहसबाजी करने लगा। विवाद बढ़ने पर सद्दाब ने अपने चार दोस्तों को बुलाया और समीर को दुकान से बाहर खींचकर बेरहमी से पीटा। आरोप है कि आरोपियों में से एक के पास पिस्टल भी थी। पीड़ित को बचाने की कोशिश करने वाले दुकान के कर्मचारी समीर खान और इरशाद अंसारी पर भी हमला किया गया। आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल समीर मलिक का अस्पताल में...