लखनऊ, जुलाई 11 -- चिनहट तिराहे के पास बुधवार को दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। दुकान के कर्मचारियों ने बुआ-भतीजी की पिटाई कर दी। विरोध पर बुआ के कपड़े फाड़ दिए। मासूम को कई तमाचे जड़ दिए। तहरीर पर चिनहट पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। चिनहट निवासी पीड़िता के भाई के मुताबिक बुधवार को बहन उनकी पांच वर्षीय बेटी के साथ स्कूटी से चिनहट तिराहे के पास आइसक्रीम खाने गई थी। वह सड़क किनारे स्कूटी खड़ी कर रहीं थी तभी बीके ट्रेडर्स के कर्मचारी गाड़ी हटाने के लिए कहने लगे। बहन द्वारा कुछ देर में आइसक्रीम लेकर चले जाने की बात पर दुकान पर मौजूद कर्मचारी गालियां देने लगे। विरोध पर आरोपितों ने पिटाई कर दी। बहन के कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद बुआ-भतीजी ने किसी तरह घर पहुंचकर आपबीती बताई। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चन्द्र मिश्र के मुताबिक तहरीर ...