प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 12 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव निवासी नफीसा अहमद ने नगर कोतवाली क्षेत्र के भगवा गांव निवासी गयासुद्दीन पुत्र शमी उल्लास से एक ट्रक खरीदा था। इंजन में कमी आने के कारण चालक ने सड़क के बगल एक सरिया-सीमेंट की दुकान के सामने एक सप्ताह पहले ट्रक खड़ा कर दिया था। वाहन स्वामी के अनुसार दो दिन पहले गैरेज में भेजकर ट्रक के इंजन का काम और टायर लगवा कर शुक्रवार को वाहन खड़ा किया था। शनिवार रात में चोर ट्रक को चुरा ले गए। बगल में चाय के दुकानदार ने वाहन स्वामी को चोरी की जानकारी दी। वाहन स्वामी वर्तमान समय में दूसरा वाहन लेकर गुजरात में है। घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर वापस आ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...