लखनऊ, नवम्बर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग रिंग रोड स्थित एक शराब की दुकान में गुरुवार को चोरी का प्रयास किया गया। चोरों ने दुकान के दो शटर तोड़ दिए, लेकिन चोरी करने में सफल नहीं हुए। पुलिस को घटना से अवगत करा दिया गया है। पीजीआई निवासी राधेलाल की तेलीबाग रिंग रोड पर शराब की दुकान है। इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार अलसुबह सूचना मिली कि चोरों ने रिंग रोड पर स्थित शराब की दुकान के दोनों शटर तोड़ दिए। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने मौके पर मौजूद सेल्समैन मनोज से शुरुआती जानकारी ली। सेल्समैन ने पुलिस को बताया कि दुकान में रखे स्टॉक और अन्य सामान की जांच की गई है। किसी भी वस्तु की चोरी नहीं हो पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...