शामली, सितम्बर 3 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेडीकरमू निवासी एक युवक को दुकान के बाहर थूकना महंगा पडा गया। दुकान मालिक ने युवक की जमकर पिटाई करते हुए घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेडीकरमू निवासी गौरव पुत्र संजीव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गत एक सितंबर को वह दोपहर करीब 12 बजे अपने चाचा के लड़कें सावन की नाई की दुकान पर गया था, जो उसने मनोज पुत्र जयपाल से किराये पर ले रखी है। आरोप है कि दुकान के बाहर थूक देने पर दुकान मालिक मनोज ने देख लिया और गाली गलोच करते हुये लात घूसों व बुरी तरह से मारपीट की और सिर में ईंट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच बचाओं करने के लिए पहुंचा सावन को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया और जान से मारने की धमकी दी। पीडित की...