रुद्रपुर, अक्टूबर 3 -- खटीमा। चकरपुर में किराने की दुकान में घुसे कुछ लोगों ने गल्ले में रखे करीब 25 हजार रुपये उड़ा लिए। यह घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चकरपुर निवासी परविंदर सिंह ने चकरपुर चौकी में सौंपी तहरीर में कहा कि गुरुवार शाम कुछ समय के लिए दुकान से बाहर गया था कि करीब साढ़े चार बजे कुछ लोग उसकी दुकान में घुसे और गल्ले में रखे सभी 25 हजार की नकदी उड़ा ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...