मुरादाबाद, जून 6 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव भायपुर में दुकान के गल्ले का ताला तोड़कर बाइक सवार युवकों ने 23000 रुपया चोरी कर ले गए। घटना की वीडियो वायरल हो गई। पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव भायपुर में जसपुर रोड पर यादवेंद्र सिंह की संतोष ट्रेडर्स के नाम से दुकान स्थित है। शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:30 पर यादवेंद्र सिंह दुकान के पीछे जेसीबी से मिट्टी की खुदाई देख रहे थे, तभी गमछा लपटे पहुंचे बाइक सवार दो युवकों ने उनकी दुकान के गल्ले का ताला तोड़कर 23000 रुपये चोरी कर लिये। सीसीटीवी कैमरा में यह सब कैद हो गए, इस घटना की एक वीडियो वायरल हो गई। दुकान स्वमी ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...