पूर्णिया, जुलाई 8 -- मीरगंज, एक संवाददाता मीरगंज थाना अंतर्गत दमेली पंचायत के डकैता चौक स्थित दुकान के आगे से बाइक की चोरी हो गई l पीड़ित दमेली पंचायत के डकैता वार्ड नंबर 12 के निवासी नौशाद आलम ने बताया कि वहेअपने घर से डकैता चौक पर आए थे। उसी क्रम में दुकान के पास बाइक लगायी। जब वापस लौटे तो उनकी बाइक गायब थी l घटना रविवार की शाम की है। बाइक चोरी होने के उपरांत आसपास काफी खोजबीन किया गया लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। बाइक चोरी होने की सूचना मीरगंज थाना को दे दी गई है। मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच-पड़ताल की जा रही है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...